◆प्रतिनधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सिरोही -(रमेश टेलर)सिरोही पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों से हो कर निकलने वाली कृष्णावती नदी में हो रहे भारी मात्रा में खनन को रोकने के लिए बुधवार को प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर व माइनिग अधिकारी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया कि पूर्व में कृष्णावती नदी में हो रहे खनन को ले कर कृष्णावती संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व में करीब चार दिन तक धरना चला उस दोरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने धरना स्थल पर पहुंच कर धरनार्थियों से वार्ता कर उनसे मुख्यमंत्री से मिल कर समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया, जिस पर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने 24-9-2024 को राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, तत्कालीन महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान सिरोही जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर मुलाकात कर कृष्णावती नदी में हो रहे भारी मात्रा में खनन पर रोक लगाने की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से सिरोही खनन विभाग के माइनिग अधिकारी को एपीओ करने के साथ नियम विरुद्ध हो रहे खनन पर जांच होने तक रोक लगाने का आश्वासन दिया, उस दोरान करीब महीने भर तक कृष्णावती नदी में खनन नही हुआ, फिर उसके बाद ठेकेदारों ने भारी मात्रा में नदी से खनन शरू कर दिया। जिस पर संघर्ष समिति ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करवाया पर कोई असर नही हुआ, ओर उल्टा ठेकेदारों ने नदी क्षेत्र में जगह जगह बड़ी बड़ी फ़ॉकलैंड मशीनों से दिनरात खनन कर रहे है। जिससे कृष्णावती नदी का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है। साथ ही नदी क्षेत्र के गांवों में पीने के पानी की विकट परिस्थिति पैदा होगी तो वही क्षेत्र के कृषि कुओं में भी पानी नही होने से किसानों को बिन पानी खेती करना मुश्किल हो जायेगा। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्रवासियों की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तुरन्त प्रभाव से हो रहे भारी मात्रा में खनन को रोकने की गुहार लगाई,
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष छगन लाल घांसी, जिलामंत्री परमवीर सिंह, बरलूट मंडल महामंत्री दिनेश सिंह, जावाल मंडल महामंत्री विजयसिंह, केसाराम समेत काफी संख्या में ग्रामीण साथ रहें।
