◆ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बागरा के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में करेंगी शिरकत तथा कलेक्ट्रेट में लेंगी विभागीय समीक्षा बैठक
जालोर 2 मई। राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 3 मई, शनिवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगी।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (वित्त, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता विभाग) 3 मई, शनिवार को प्रातः 7.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे बागरा पहुँचेंगी जहाँ वे आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बागरा के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। दोपहर 12 बजे बागरा से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे जालोर पहुँचेंगी जहाँ वे कलेक्ट्रेट सभागार जालोर में सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व पर्यटन विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी तथा दोपहर 2 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
उन्होंने उप मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों व उनके विभागों को दायित्वों सौंपकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
