◆ राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने वीरमदेव कान्हड़देव चौहान पैनोरमा निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
◆निर्माण कार्य गुणवता के साथ एवं समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश, लगभग 4 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य वीरमदेव कान्हड़देव चौहान पैनोरमा
जालोर 3 मई। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक जालोर परिसर में वीरमदेव कान्हडदेव चौहान पैनोरमा के लिए आवंटित भूमि स्थल पर शुरू हुए निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने वीरमदेव कान्हडदेव पैनोरमा के संबंध में संबंधित फर्म को शीघ्र निर्माण कार्य गुणवता के साथ एवं समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश दिए।
उन्होनें बताया कि जिला मुख्यालय पर लगभग चार करोड़ लागत से भव्य वीर वीरमदेव कान्हड़देव चौहान पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा। पैनोरमा में वीरमदेव तथा कान्हड़देव के इतिहास एवं शौर्य की गाथा को दर्शाया जाएगा साथ ही जालोर के इतिहास को भी पैनोरमा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पैनोरमा में जालोर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि निर्माण कार्य प्रांरभ किया जा चूका है तथा नींव में पानी की समस्या के निदान के लिए जयपुर से आए विशेषज्ञ इंजिनियरों द्वारा अप्रूव्ड डिजाइन के अनुरूप निर्माण करवाया जाएगा। उन्होनें कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में वीर वीरमदेव के योगदान एवं मूल्यों को पढ़ाये जाने की आवश्यकता है जिससे आने वाली पीढ़ी उनके योगदान को याद रखें।
