◆ जिला प्रशासन ने की 4 बजे मॉकड्रिल, नून-हवाई पट्टी एयर स्ट्राइक, भवन गिरने से 5 लोगों के मरने की सूचना
जालोर। जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को नून हवाई पट्टी पर एयर स्ट्राइक से हुई बमबारी में 4-5 लोगों की मौत की सूचना पर प्रशासन ने मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर जालोर में जिला प्रशासन व जिला पुलिस की ओर से मॉल ड्रिल की गई। शाम 4 बजे जालोर कट्रोल रूप से नून हवाई पट्टी पर एयर स्ट्राइक से बम गिराने से नून हवाई पट्टी पर भवन गिर गया। जिसमें 4-5 लोगों के मरने की सूचना दी जिस पर सभी विभाग के अधिकारी पहुंचे।
जालोर में केंन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बुधवार को शाम 4 बजे जिला प्रशासन व जिला पुलिस विभाग मॉल ड्रिल की गई। जिसमें 4 बजे जालोर कट्रोल रूप से सूचना बस बलास्ट की सूचना दी गई।
बता दे युद्ध के समय होने वाले हमलों से बचने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा हैं। मॉकड्रिल के माध्यम से जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा और स्वास्थ्य,सिविल डिफेंस, अग्निशमन नागरिक सुरक्षा सेवाओं का का रिस्पॉन्स टाइम ब्लैक आउट उपायों के क्रियान्वयन का आकलन और आपातकालीन निकासी योजनाओं की तैयारी और उनके कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया।
ब्लैक आउट का भी आज शाम होगा अभ्यास
जालोर में बुधवार को मॉकड्रिल के तहत जालोर सहित जिले भर में रात करीब 9.30 बजे से 9.45 बजे तक ब्लैक आउट का भी अभ्यास किया जायेगा। जिसके तहत सायरन सुनाई देने पर जिला मुख्यालय और सभी प्रमुख कस्बों व ग्राम स्तर पर नागरिकों द्वारा घर की सभी लाइटें बंद रह ब्लैक आउट ड्रिल का अभ्यास किया जायेगा।
मॉकड्रिल के दौरान क्या करना व क्या नहीं करना
जिला प्रशासन ने आमजन से मॉकड्रिल के दौरान आमजन से सहयोग करने की अपील की है। शहरवासी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रात 9:30 से 9:45 तक (15 से 20 मिनट तक) चलने वाली इस मॉकड्रिल के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं तथा परिवार के अन्य लोगो को भी जागरूक करें।
यह करे
– आज मॉकड्रिल के दौरान सभी क्षेत्रों में सायरन व हूटर बजेगें। विभिन्न मंदिर मस्जिदों, वाहनों आदि के माध्यम से सायरन बजने की आवाज होने पर सभी नागरिक यथस्थिति में अपने घरों दुकानो, होटलो, भवनों वाहनों कार्यालय या किसी भी परिसर की सभी लाइटें स्वेच्छा से बंद करें।
– अपने परिवार पड़ोसियों और मित्रों को भी इस गतिविधि के बारे में जागरूक करे।
– वाहन चलाते समय हेडलाइटस का प्रयोग न करें। जब तक आवश्यक न हो।
– ड्रिल के समय निर्धारित समय पर सभी बिजली के उपकरण बंद करें।
– स्थानीय प्रशासन / पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालना करें।
यह न करें
– सायरन व हूटर की आवाज सुनकर घबराएं नहीं।
– किसी प्रकार की भगदढ आदि न करें।
– किसी प्रकार की रोशनी का उपयोग न करें।
– ड्रिल के समय बाहर आवश्यक रूप् से घूमने से बचे।
– प्रशासन के दिशा निर्देशों की अवहेलना न करें।
