जालोर 6 मई। कृषि आयुक्तालय राजस्थान जयपुर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत तहसील स्तर कृषकों/बैंकों/संबंधित विभागों/बीमा कम्पनी की शिकायतों के समयबद्ध निराकरण के लिए गठित तहसील स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक आहोर उपखण्ड अधिकारी सांवलमल रेगर की अध्यक्षता में मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय सभागार आहोर में आयोजित हुई।
बैठक में तहसील आहोर से संबंधित प्राप्त दो प्रकरणों के निराकरण के लिए समिति सदस्यों को तहसील प्रभारी कृषि अधिकारी एवं सदस्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सामोता द्वारा प्रावधानों की जानकारी दी गई। प्राप्त प्रकरणों के सम्बन्ध में कम्पनी के जिला प्रभारी द्वारा अवगत करवाया गया कि प्राप्त प्रकरणों की वस्तुस्थिति भिजवाने के लिए प्रकरण कम्पनी के राज्य स्तर पर भिजवाया गया है जहां से वस्तुस्थिति प्राप्त होने ही तहसील स्तरीय समिति को प्रस्तुत कर दिया जायेगा जिस पर समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने असंतोष व्यक्त करते हुए कम्पनी प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र प्रकरणों की वस्तुस्थिति से समिति को अवगत करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में समिति के सदस्य एवं नामित कृषक प्रतिनिधि ईश्वरसिंह एवं अमरसिंह उपस्थित रहे।
*कृषक टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके पॉलिसी की स्थिति जान सकेंगे*
कृषक बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर कॉल करके अपनी पॉलिसी नम्बर बताकर पॉलिसी का वर्तमान स्थिति का पता कर सकते हैं। कृषक यह विशेष ध्यान रखें कि इस नम्बर पर कोई व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी आदि नहीं पूछे जाते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत तहसील स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक सम्पन्न
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
