◆नहरी में जगह – जगह विलायती बबूल की पर्याप्ता बनी समस्या :-
भूति,आहोर ।(सुरेश गर्ग रोडला)जवाई बांध से रबी फसल 2025-26 के लिए किसानों के लिए पाण निर्धारित की गई हैं।लेकिन जवाई बांध से सिंचाई के लिए बनी नहरों की साफ – सफाई समय पर नहीं होने से गोगरा माईनर 2 के नहर आरडी 12000,15000, 16000,
24000 हेंड से टेल तक की नहरी साफ सफाई समय पर नहीं होने व जगह जगह क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत नहीं होने से काश्तकारों की चिंता बनी हुई हैं। क्योंकि नहरी सिंचाई प्रणाली के तहत सिंचाई से पुर्व नहरों की सफाई आवश्यक हैं लेकिन इस बार नहर खोलने के दिन नजदीक आने पर नहरों की सफाई नहीं होने व जगह जगह विलायती बबलू की पर्याप्ता से नहर व नहर के किनारे विलायती बबूल से नहरें कचरें व चारें से भरी पडी हैं।

जिससे रोडला, गोगरा, नारवणा के किसानों को चिंता बनी हुई हैं। रबी की फसल गेहूं, चना, सरसों की फसलों की सिंचाई की तैयारी में किसान जुट गए हैं। किसानों की मांग हैं कि नहरों की साफ सफाई समय पर हो ताकि टेल तक किसानों को पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए मिल सकें।
