Friday, December 5, 2025
Homeकृषिबांकली बांध के जल वितरण समिति की बैठक सम्पन्न

बांकली बांध के जल वितरण समिति की बैठक सम्पन्न

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर 16 अक्टूबर। जल संसाधन उपखण्ड के अन्तर्गत बांकली बांध के जल प्रवाहित करने के लिए रबी फसल वर्ष 2025-26 की अवधि में जल वितरण समिति की बैठक आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गुरूवार को बांकली बांध स्थल पर सम्पन्न हुई।


बैठक में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि बांकली बांध से टेल कमांड क्षेत्र में आने वाले किसानों को भी कृषि एवं सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा पानी पहुंचे, इस प्रकार से जल का वितरण सुनिश्चित किया जाएं।
बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए पानी की उपलब्धता, उपलब्ध पानी से आगामी रबी सिंचाई के लिए नहरों में प्रवाहित किये जाने वाले जल की मात्रा एवं रेगुलेशन कार्यक्रम के निर्धारण,. अवैध पानी चोरी रोकथाम, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, वाली छोटी नहरों, माइनर्स, सब माइनरो सील्ट व गाद हटाने को लेकर चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर आहोर उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर, जल संसाधन जालोर के अधिशासी अभियंता विजेश कुमार बालेसा सहित विभागीय अधिकारी व कमाण्ड क्षेत्र के कृषक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े