जालोर 16 अक्टूबर। आहोर विधानसभा क्षेत्र में गुरूवार को चांदना-भेटाला सड़क मार्ग पर पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया।
शिलान्यास समारोह में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि इस पुल निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और बरसात के दौरान आवागमन सुलभ होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के संकल्प के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को आगे बढ़ाने की ओर प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजन से अपील की कि विकास कार्यों में सहयोग कर क्षेत्र को आदर्श ग्राम बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह देवासी, जालेर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, प्रकाश टेलर, प्रशासक नैनसिंह, जोगसिंह, महेंद्र सिंह चौहान, भरतसिंह, जबरसिंह, नटवर सिंह, अर्जुन सिंह, कल्याण सिंह, दिनेश भाटी, हिम्मताराम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
चांदना-भेटाला सड़क पर पुल निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
