Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमगहलोत ने राहत प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखी - जोशी

गहलोत ने राहत प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखी – जोशी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । क्षेत्र के उम्मेदपुर,डोडियाली,रायपुरिया में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गाँवो के संग अभियान का शिविर आयोजित हुआ। जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, लोकपाल बृजेश बाजक,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति लीला राजपुरोहित,हरजी मण्डल अध्यक्ष पीरसिंह मालपुरा,सियाना मण्डल अध्यक्ष युद्धवीर राठौड़, उम्मेदपुर कैंप के संगठन प्रभारी विक्रमसिंह, जयंतीलाल प्रजापत , डोडियाली कैंप के संगठन प्रभारी वचनाराम मीणा, गोपालसिंह, रमेश कुमार मेघवाल बेदाना,रायपुरिया कैंप के संगठन प्रभारी राजेश राजपुरोहित,अमराराम देवासी ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

आहोर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम उम्मेदपुर में आज प्रशासन गांवो के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप की शुरुआत राजीव गांधी सेवा केंद्र में डोडियाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर प्रभारी एसडीएम शैलेंद्रसिंह ,तहसीलदार हितेष त्रिवेदी,विकास अधिकारी मंशाराम मेघवाल ने की।वहीं रायपुरिया कैंप की शुरुआत जालोर एसडीएम दौलतराम चौधरी, तहसीलदार पारसमल राठौड़,विकासअधिकारी दिनेश गहलोत की।उम्मेदपुर में कैंप की अध्यक्षता सरपंच स्वरूप कंवर ,डोडियाली सरपंच बलाराम देवासी व रायपुरिया में कैंप की अध्यक्षता रीना मेघवाल ने की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान जोशी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गहलोत की इन योजनाओं से महिलाओं के रसोई के बजट में राहत मिलेगी।बुज़र्गो की पेंशन बढ़ने व युवाओं को रोज़गार मिलने से आज गाँवो में हर कोई गहलोत का गुणगान करता नज़र आ रहा है।इस बार गहलोत ने हर वर्ग को खुश करने में कोई कसर नहीं रखी है।जोशी ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार आप भी गहलोत सरकार को पुनः रिपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़े।इसी क्रम में लीला राजपुरोहित ने कहा कि ज़िले में इंदिरा गैस सिलेंडर योजना के तहत क़रीब 18 लाख लाभार्थियो को प्रथम चरण में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को लाभांवित किया गया। इसी तरह महिलाओं के लिए उड़ान योजना, रोडवेज बसों में आधा किराया कम करके राहत प्रदान की । इसी क्रम में हरजी मण्डल अध्यक्ष पीरसिंह मालपुरा ने कहा कि गहलोत द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से लगभग 5000/रुपए की प्रति महीने बचत होने से हर परिवार में ख़ुशी देखने को मिल रही है।इसी क्रम सियाना मण्डल अध्यक्ष युद्धवीर राठौड़ ने कहा कि इस बार गहलोत ने आमजन व किसानों के लिये बिजली में बड़ी राहत प्रदान की है।जिससे किसानों के चहरो पर ख़ुशी की लहर दिखाई पड रही है ।कैंप में प्रदीप भट्ट, जोगाराम सियाना,पोकरलाल मेघवाल,हमीरसिह पचावना, ईश्वर सोलंकी,गलबाराम मोदी, गंगा सिंह बेदाना, हरिसिंह देवड़ा, रामलाल पुरोहित,हरसन देवासी,प्रतापसिंह देवाडा,विक्रम मेघवाल, सहित कई लाभार्थी एवम विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े