आहोर/जालोर । पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम को सलाम किया है। साथ ही भारतीय सेना की शक्ति प्राप्ति और रक्षा की कामना के लिए कई स्थानों पर विशेष पूजा-अर्चना भी की गई।
◆ पंचमुखी हनुमानजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ
आहोर के खालसा बस स्टैंड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विधायक छ्गनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी मण्डल आहोर के कार्यकर्ताओं की ओर से भारतीय सेना के सफल सैन्य ऑपरेशन के उपलक्ष्य में शक्ति अनुष्ठान और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी ने पूजा की विधि का संचालन किया। इस अवसर पर आहोर विधायक छ्गनसिंह राजपुरोहित ने कहा, “भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसने आतंकवाद और उसके समर्थकों को करारा जवाब दिया है।” विधायक राजपुरोहित के द्वारा सुंदर काण्ड पाठ में भारतीय सेना को शक्ति प्राप्ति और रक्षा की कामना की गई। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई ने भारतीय सेना को मजबूती दी है और देशवासियों को गर्व महसूस कराया है। इस पुजा-अर्चना के कार्यक्रम में आहोर मण्डल अध्यक्ष किशोर सिंह अजीतपुरा ने कहा, “भारतीय सेना की यह ऐतिहासिक कार्रवाई देशवासियों के लिए गर्व का कारण बनी है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुजाराम प्रजापत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत, महिपाल सिंह चारण, बिशनसिंह सोलंकी, बागरा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश टेलर, भाद्राजून मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह तोडमी, नेमीचंद रावल, शंकर दान चारण, गोरधन सिंह सांकरणा, लालसिंह राजपुरोहित, कानाराम दमामी, नटवर सिंह राजपुरोहित, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, मीठालाल प्रजापत, भेरुलाल छीपा, अशोक मेघवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
