Saturday, January 31, 2026
Homeजिलासिरोही में CPR और बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग आयोजित

सिरोही में CPR और बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग आयोजित

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही। जिले में आमजन और चिकित्सा स्टाफ को जीवन रक्षक तकनीक सिखाने के उद्देश्य से CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) और बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग आयोजित की गई।

ADM कार्यालय, जिला अस्पताल सिरोही और CMHO कार्यालय में यह प्रशिक्षण डॉ विक्रम सिंह व डॉ. प्रवीण सिंघाडीया द्वारा दिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को हृदय गति रुकने की स्थिति में तुरंत किए जाने वाले CPR के महत्त्व और सही तरीके की जानकारी दी। डॉ. सिंघाडीया ने बताया कि समय पर दी गई CPR कई बार किसी की जान बचा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने CPR की प्रक्रिया, हाथों की स्थिति, छाती पर दबाव की गति और गहराई के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, मुंह से सांस देने और मरीज की प्रतिक्रिया जांचने की प्रक्रिया भी सिखाई।

मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग से आपातकालीन स्थितियों में आमजन व चिकित्सा स्टाफ तत्परता से सही उपचार दे सकेंगे और कई कीमती जानें बचाई जा सकेंगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े