◆ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आपातकालीन स्थिति में मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जालोर 10 मई। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने शनिवार को चितलवाना क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड कार्यालय चितलवाना में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आपातकालीन स्थिति में मुस्तैदी के साथ कार्य कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाईंयों, ब्लड की उपलब्धता, 108 एम्बुलेंस की सूचारू व्यवस्था सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें आवश्यकता पड़ने पर टेम्परेरी अस्पताल एवं लोगों के रहने के लिए शेल्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होनें नागरिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की उपलब्धता एवं सुचारू पेयजल व्यवस्था एवं आपात काल की स्थिति में वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था यथा-टैंकर आदि के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्हांने अधिकारियों को सीमा के नजदीकी ग्रामों में सुरक्षा एवं जीवन रक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर दौलतराम चौधरी सहित डिस्कॉम, पीएचईडी, पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*जिला कलक्टर ने सीएचसी सेन्टर का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ*
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितलवाना का निरीक्षण कर आपातकालीन स्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने, पर्याप्त मात्रा में जीवनरक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
