◆ सीएमएचओ ने हॉस्पिटल्स का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बदले हालातों को लेकर जालोर में आपदा प्रबंधन को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर व स्टाफ और पैरा मेडिकल स्टाफ मुख्यालय नहीं छोड़ें। उन्होंने बताया कि निदेशालय ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।
◆ जिले के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण
मूख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि जिले में बदलते मौसम, लू तापधात और मौसमी बीमारियों से बचाव व उपचार को लेकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले भर में चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। वही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाने व संस्थानों में मौजूद रहने के निर्देश दिए।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज,जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरणसिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आहोर, भाद्राजून, भूति, पादरली, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुमार बाजिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला, रेवतडा, माण्डवला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मुख्यालय डॉ विरेन्द्र हमथानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाणा, रामसीन, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मुूख्यालय डॉ बाबुलाल विश्नोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितलवाना एवं हाडेचा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जिला मुूख्यालय डॉ कमलेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करडा,रानीवाड़ा सहित चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।
