Friday, December 5, 2025
Homeजिलाफ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें -जिला कलक्टर

फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें -जिला कलक्टर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

जालोर 19 मई। जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन, आरडीएसएस योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में पेयजल सप्लाई की स्थिति, जल परिवहन कार्यों तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दी जा रही बिजली आपूर्ति की जानकारी लेकर आमजन के लिए सुचारू पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुए प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय गुरुवार को आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क समाधान व्यवस्था शिविरों में प्राप्त परिवादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जनसुनवाई के दौरान जिले के नागरिकों की परिवेदनाओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण समाधान करें तथा शेष रहे प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर उनका जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जावें।
इस अवसर पर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढ़ा, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े