Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमजन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद काे मिले- मेवाड़ा

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद काे मिले- मेवाड़ा

- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)। जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद काे मिले। वे बुधवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के काेलीवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन काे राहत दिलाने वाली 10 जन कल्याणकारी याेजनाओ से लाभ अवश्य ले। काेलीवाड़ा में शिविर एसडीएम व प्रभारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार प्रांजल कंवर, सहप्रभारी बीडीअाे साेहनलाल डारा एवं सरपंच तीजादेवी भगताराम देवासी के सानिध्य में आयाेजित शिविर का जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान मेवाड़ा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, जिला खेल व क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत ने निरीक्षण किया। पूर्व प्रधान मेवाडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणाें काे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए गए। साथ ही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणाें की जनसमस्याओं को सुनकर अधिकारियों से तत्काल उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, कोलीवाड़ा उपसरपंच अर्जुन सुथार, कैलाश देवासी, पंस सदस्य फुलाराम देवासी, पंस सदस्य लक्ष्मणसिंह, उपसरपंच वेरसिंह, माेहनसिंह गुरडाई, कांग्रेस नेता नेपालसिंह पावा, समाजसेवी भगताराम देवासी, राजेन्द्रसिंह जाखाेड़ा, इंदरसिंह सहित लाभार्थी, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। पूर्व प्रधान ने गुरड़ाई में भी महंगाई व राहत शिविर का अवलोकन किया।
- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े