Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमबढ़ती हुई महंगाई देश की अर्थव्यवस्था के लिये ख़तरनाक - सवाराम पटेल

बढ़ती हुई महंगाई देश की अर्थव्यवस्था के लिये ख़तरनाक – सवाराम पटेल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

आहोर।(छगन रैडशाह) महंगाई राहत कैंप देसू व काम्बा का कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , पूर्व प्रधान भँवरलाल मेघवाल, मण्डल कांग्रेस भंवरानी के अध्यक्ष मिठलाल दर्जी, युवा कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष आमसिह परिहार ने निरीक्षण कर राहत प्रमाण पत्र व राजस्व बँटवाड़े वितरण किये।
कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने लाभार्थियों को संबोधन में कहाँ कि वर्ष 2014 के बाद अपने देश में महंगाई , बेरोज़गारी , आर्थिक असमानता तेज गति से बढ़ रही है जिससे आमजन का जीवन ख़तरे में है रोज़ मर्रा की वस्तुएँ महँगी हो गई , आमजन की पहुँच से दूर हो गयी, युवा बेरोज़गार हो गया जिससे जीवन जीना मुश्किल हो गया है एसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत देने के लिये शिविर चलाये है जिसमे घर में 100 यूनिट व कृषि पर 2000 यूनिट प्रति माह बिजली मुफ़्त की है , नरेगा पर 125 दिन का रोज़गार, गैस की टंकी उज्ज्वला योजना वालो को 500 रूपये में , बीपीएल परिवारों को राशन किट, चिरंजीवी योजना में दस लाख का एक्सीडेंट बीमा राशि व पच्चीस लाख का इलाज फ्री करने की योजना लाए है , युवा कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष आमसिह परिहार ने कहा की बस में महिलाओं को 50% व पुरुषों को 30% किराया में छूट दी जा रही है , गाय व भेस को असामयिक मोत पर पशुपालक को दो पशुओं की मोत पर 40- 40 हज़ार रुपये दिये जा रहे है मण्डल अध्यक्ष मीठालाल दर्जी ने कहा राजस्व कार्य म्युटेशन , राजीनामे के बँटवाडे, सीमा ज्ञान , नाम सुधार राजस्व शिविर में हाथो हाथ हो रहे है पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि महंगाई राहत शिविर व प्रशासन शिविर तीस जून तक चलेंगे सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करवाकर गारंटी कार्ड प्राप्त कर ले। इसी गारंटी कार्ड से आपको राहत मिलेगी यह मुख्यमंत्री व सरकार की तरफ़ से गारंटी है प्रमाण पत्र है केम्प में संबंधित बीडीओ, तहसीलदार, सरपंच , किशनाराम चौधरी , जसवंतसिह देसू, किशोरसिह अजीतपुरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व लाभार्थी उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े