◆जिले भर में अतिवृष्टि एवं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर
जालोर, 8 सितम्बर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अत्यधिक वर्षा की संभावना और विद्यार्थी सुरक्षा की दृष्टि से जालोर जिले में संचालित समस्त आंगनवाडी केंद्रों एवं कक्षा 01 से 12 तक के समस्त राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार 09.09.2025 का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों हेतु लागू होगा एवं समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों व आंगनवाडी में कार्यरत समस्त स्टाफ यथावत कार्य करेगें।
