Saturday, January 31, 2026
Homeजनता की बातआहोर- जालोर मुख्य सड़क मार्ग शीघ्र ठीक करे- पटेल

आहोर- जालोर मुख्य सड़क मार्ग शीघ्र ठीक करे- पटेल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल सहित कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर जालोर को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि रोहट से भाद्राजून, आहोर,जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर सड़क जिले का मुख्य मार्ग है जिले के विकास के लिए इस सड़क को जल्द ठीक करना बहुत जरूरी है
आहोर स्थित जोधपुर तिराये से माधोपुरा तक सड़क टूटी हुई है जगह जगह गड्डे होने से वाहन आवागमन बाधित हो रहा है भेसवाड़ा के पास निर्माणाधीन पुलिया बनने में समय लगेगा, डायवर्शन में भी जवाई नदी का पानी बहता है जिससे आवागमन बंद हो गया है जिससे भेसवाड़ा गांव के पास स्थित सरकारी स्कूल के पास बने संकड़े मार्ग से वाहनो का आवागमन हो रहा है वो भी बारिश का पानी भरने, सड़क धसने से आवागमन बाधित हो रहा है उसको भी शीघ्र ठीक करवाया जाना आवश्यक है
साकरणा के पास जवाई नदी पर बने पुल पर भी जगह जगह गड्डे हो गए और पुल काफ़ी टूट गया है आवागमन बाधित हो रहा है
इसी प्रकार भाद्राजून, बागरा में कस्बे में स्थित सड़क टूट गई है जगह जगह गड्डे हो गये है ।
इसलिए इस सड़क को जल्द ठीक करवाया जाना अति आवश्यक है मुख्यमंत्री रिलीफ फंड या अन्य किसी भी योजना में इस सड़क का निर्माण करवाया जाए ।प्रतिनिधि मण्डल में युवा कांग्रेस के प्रदेश महामन्त्री लक्ष्मण सांकला, नगर परिषद में पूर्व प्रतिपक्ष नेता बसंत सुथार, मदनलाल दहिया, ख़साराम परिहार, कपूराराम परिहार, गणेशाराम भुंडवा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े