आहोर। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर आहोर नगर पालिका क्षेत्र की गंभीर समस्या को उठाया है। पत्र में बताया गया कि नगर पालिका आहोर के मुख्य मार्ग पर हमेशा पानी भरा रहता है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विधायक राजपुरोहित ने कहा कि पानी की निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए उन्होंने आहोर कस्बे से भैंसवाड़ा नाले तक लगभग 6 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन डालने (लागत लगभग 6 करोड़ रुपये) की स्वीकृति प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन स्वीकृत होने से कस्बे की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा और आमजन को राहत मिलेगी।
