सिरोही (रमेश टेलर)आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बरलूट में संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न लिखित प्रतियोगिताएँ—सुलेख, श्रुतलेख, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन एवं अखंड भारत मानचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यामंदिर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अमरा राम एवं सह-कोषाध्यक्ष किशोर पुरोहित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अमरा राम ने प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्य जितेंद्र रावल ने अपने संबोधन में भैया-बहनों को विद्यार्थी जीवन को तप बताते हुए सतत परिश्रम एवं उत्तम चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया। उन्होंने सफल जीवन के लक्षणों को भी स्पष्ट किया।
प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और विद्यालय परिसर में उत्साह एवं अनुशासन का सुंदर वातावरण देखने को मिला।
