सिरोही (रमेश टेलर)जिला कलक्टर अल्पा चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी के निर्देशानुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई जारी है ।डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी शुभ मंगला के निर्देशानुसार 4 सितंबर से 30 सितंबर तक निर्माता, रिपैकर, भंडारण के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाचने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा दल सिरोही के द्वारा बुधवार को पवन पुत्र दाल मिल,केसरपुरा शिवगंज में निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई निरीक्षण के दौरान फर्म पर लगभग 4 हज़ार 450 किलोग्राम मात्रा में खाद्य पदार्थ मूंग साबुत, फंगस लगा , भीगा हुआ एवं बदबूदार पाया गया जिसको टीम द्वारा मौके पर ही नष्टि करण की कार्रवाई की गई एवं नियम अनुसार खाद्य पदार्थों मूंग दाल,मोगर के नमूने लिए गए एवं जांच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाया गया साथ ही खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के अन्तर्गत इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत ,धर्मवीर ने बताया कि सभी खाद्य कारोबारी से खाद्य सामग्री बनाने में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करने स्वच्छता एवं हाइजीन का विशेष ध्यान रखने की अपील की l खुले तेल मसाले अथवा नहीं बेचे l बिना फूड लाइसेंस खाद्य सामग्री का निर्माण भंडारण परिवहन या विक्रय नहीं करने के लिए कहा एवं निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
