Saturday, January 31, 2026
Homeहलचलविधायक राजपुरोहित द्वारा चवरछा बांध के खोले फाटक, रबी की फसल में...

विधायक राजपुरोहित द्वारा चवरछा बांध के खोले फाटक, रबी की फसल में किसानों को मिलेगा लाभ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर। आहोर क्षेत्र के महत्वपूर्ण चवरछा बांध में पूर्ण भराव के बाद मंगलवार को विधिवत रूप से फाटक खोले गए। इस अवसर पर आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित की गरिमामयी उपस्थिति एवं उपखंड अधिकारी आहोर श्री सांवरमल रैगर की अध्यक्षता में चवरछा ग्राम पंचायत भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों, कमांड क्षेत्र के सरपंचों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने चवरछा बांध की संपूर्ण भराव स्थिति की जानकारी दी तथा पानी छोड़ने को लेकर प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से निर्णय होने के बाद विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित के कर कमलों द्वारा बांध के फाटक खोल दिए गए।

इस मौके पर विधायक राजपुरोहित ने कहा कि चवरछा बांध का पानी जवाई नदी में छोड़े जाने से आसपास के गांवों के कुएं रिचार्ज होंगे और जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। इससे किसानों को रबी की फसल की बुवाई करने में बड़ा लाभ मिलेगा तथा सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के हित में इस बांध का महत्व अत्यधिक है और भविष्य में भी इस प्रकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के प्रयास जारी रहेंगे।

बैठक में अधिशाषी अभियंता जालौर सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच मोहनसिंह (चवरछा) एवं राजू रावल (मनादर) ने भी किसानों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की।

गौरतलब है कि हर वर्ष बांध खाली करने की प्रक्रिया के दौरान किसानों और ग्रामीणों की सहमति से पानी जवाई नदी में छोड़ा जाता है, जिससे न केवल सिंचाई योग्य भूमि को लाभ मिलता है बल्कि क्षेत्र के कुओं का जल स्तर भी बढ़ता है। इस वर्ष भी बांध का पानी छोड़े जाने से चवरछा, हरजी, मनादर, झाडोली, बिठूड़ा सहित आसपास के गांवों के किसानों को रबी की फसल में बड़ा फायदा मिलेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े