◆अजगर को सुरक्षित वाडा खेड़ा जोड़ में छोड़ा
सिरोही – (रमेश टेलर)गोल गांव मे दिनेश कुमार मीणा के खेत पर मंगलवार सुबह अजगर देखा गया।
दिनेश कुमार ने गांव के युवाओं को दी सूचना तो इकबाल खान समेत गांव के युवा पहुंचे मौके पर तब अजगर कही झाड़ियों में छुपने के कारण हाथ नहीं लगा थोड़ी देर बाद में वापस दिखा गया तो तुरत युवा मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया गया बाद में वन विभाग के कर्मचारीयो को सुचना देने पर मौके पर पहुंचे विजय बाजक,अरविंद रांगी को सौंपा ओर वाडा खेड़ा जोड़ में सुरक्षित छोड़ा मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी ,इकबाल खान,शरीफ ख़ान खान,परेश मीणा, सलीम ख़ान सोपाराम मीणा,दिनेश मीणा,यूनिस खान,अशोक मीणा, महेन्द्र मीणा,लक्ष्मण मीणा समेत युवा मौजूद रहे।
