Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमपाडीव में जन कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पाडीव में जन कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही (रमेश टेलर)सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर पाडीव में रैली, संगोष्ठी, प्रतियोगिता और प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, अग्रणी जिला प्रबन्धक उम्मेद राम मीणा, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी सुरेश सुथार, डाक विभाग जनसम्पर्क निरीक्षक राजेश कुमार सुथार, गणपत सिंह देवडा, भीक सिंह भाटी के आत्थ्यि में आयोजित किया गया।

अग्रणी जिला प्रबन्धक उम्मेद राम मीणा ने बैंक के माध्यम से चलाई जा रही प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,पी.एम जीवन ज्यौति व जन योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की।

सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी सुरेश सुथार ने कहाॅ कि जीएसटी के स्लैब में पुर्नगठन कर 5 व 18 प्रतिशत के जीएसटी टैक्स स्लैब रखने से आम आदमी व व्यापरिक वर्ग को बडी राहत देने के लिए एक एतिहासिक कदम है। सुथार ने जनसमुह को जीएसटी उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

डाक विभाग के जनसम्पर्क निरीक्षक राजेश कुमार सुथार ने सुकन्या समृद्वि योजना, पीएलआई, पीपीएफ खाता, आरडी इत्यादि बचत योजनाओं के लाभ व आवेदन प्रकिया केे बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवडा ने कहाॅ कि जहाॅ स्वच्छता है वहाॅ ईश्वर का वास है। देवडा ने सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना दायित्व निभाने की आवश्यकता बताया। देवडा ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत बेटियों को अच्छी शिक्षा व प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। योगाचार्य भीक सिंह भाटी ने स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित दिनचर्या व योग के साथ मोटे अनाज, मौसमी फल व सब्बिज्यों के सेवन के महत्व पर विचार व्यक्त किए।

ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने स्वच्छता ही सेवा अभियान, जीएसटी पुर्नगठन 2025 व जन कल्याणकारी योजनाओं पर जनसमूह को जानकारी दी गई। मुख्य कार्यक्रम से पुर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय,पाडीव से जन चेतना रैली द्वारा स्वच्छता व जीएसटी बचत उत्सव का संदेश दिया गया। रैली को पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, हमीर सिंह राव, राजेश कुमार सुथार, गणपत सिंह देवडा, भीक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो से पंजीकृत दल राजस्थान लोक कला मण्डल, बाडमेर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओं, बेटी पढाओं व स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग के द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड अपडेशन के लिए सेवाएँ दी गयी। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पंच जितेन्द्र सिंह, मानसिंह, हरिसिंह, रोजगार सहायक हकमाराम मेल ओवरसियर मालाराम, श्याम सिंह देवडा, प्रताप राम दिनेशकुमार व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े