आहोर । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ कांग्रेस का हल्ला बोल गांव गांव में चल रहा हस्ताक्षर अभियान के तहत आहोर गोदन हरजी गुढा बालोतान चारों मंडलों एवं आहोर नगर की सोमवार को बैठक स्थानीय शक्ति सराय में आयोजित कर नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र सिंह डोडीयाली का भव्य स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी डॉ संजीव जी राजपुरोहित आहोर विधानसभा क्षेत्र से रहीं प्रत्याशी सरोज चौधरी कांग्रेस पी पी सदस्य सवाराम पटेल आमसिंह परिहार समेत कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक हस्ताक्षर अभियान नहीं है बल्कि जनता को जागृत करने का आंदोलन है गांव गांव में शिविर लगाकर लोगों को बताया जाएगा की मतदाता सूची में गड़बड़ी उनके मतदान का अधिकार को प्रभावित कर सकती हैं कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस वरिष्ठ नेता जगदीश चौधरी आहोर मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह राठौड़ हरजी मंडल अध्यक्ष पीरसिंह मालपुरा गुडा बालोतान मंडल अध्यक्ष हस्तीमल सुथार गोदन मंडल अध्यक्ष प्रेमसिंह मिठड़ी नगराध्यक्ष भंवर छींपा कांग्रेस नेताओं ने लोगों से अपील कि की वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर हस्ताक्षर करें और पारदर्शी लोकतंत्र की में अपनी भागीदारी निभाए इस अवसर पर बस्ती मल चौहान व्यापार मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह राठौड़,कानाराम सिंघल स्टेट कार्डिनेटर यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया राजस्थान वचनाराम मीणा उदयराज मेघवाल गोविन्द लुहार हिम्मताराम भैसवाडा गिरधारी सिंह विरमसिह बिलाराम मीणा भैरुसिंह लुनाराम हंस थानाराम माधोपुरा इंद्र छीपरवाडा समेत पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
