Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का उत्सव विजयदशमी से आरम्भ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का उत्सव विजयदशमी से आरम्भ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆संघ शताब्दी वर्ष में जिले में होगे 100 पथ संचलन

सिरोही – (रमेश टेलर)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयदशमी पर अपने सौवें स्थापना वर्ष पर जिले में 100 स्थानों पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमे 20 हजार से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे। संघ के विभिन्न संगठन भी इन आयोजनो में साथ रह कर काम करेगें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख लोकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2 अक्टूबर विजयादशमी के अवसर पर अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। संघ शताब्दी वर्ष का शुभारंभ विजयादशमी उत्सव पर्व के साथ ही पुरे जिले में शुरू हो जाएगा। उन्होने बताया कि शताब्दी वर्ष का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह संघ की यात्रा का आकलन करने का अवसर प्रदान करता है। 1925 से 2025 तक, संघ ने असंख्य चुनौतियों का सामना किया-विभाजन की विभीषिका, आपातकाल का अंधेरा, प्राकृतिक आपदाओं का संकट। फिर भी, यह संगठन बढ़ता गया।
उन्होंने बताया कि 100 स्थान पर होने वाले शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रमों में जिले के 485 गांवों का प्रतिनिधित्व रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन की दृष्टि से संघ ने पूरे जिले को दो भागों में बांट दिया है इनमें से ग्रामीण क्षेत्र की 70 बस्तियों में एवं नगर की 30 बस्तियों में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम होगा। जिसमें बीस हजार से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि आरएसएस पिछले 100 वर्षों से अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर काम कर रहा है.। उन्होने बताया कि शताब्दी वर्ष के विजयादशमी उत्सव में संघ के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हों। इस बाबत नए-पुराने स्वयंसेवकों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर विजयदशमी से लेकर 12 अक्टूबर तक शिवगंज नगर में चार एवं ग्रामीण में दस बस्ती में, पिंडवाड़ा में पांच नगर एवं 10 ग्रामीण बस्ती, स्वरूपगंज खंड में आठ बस्ती,रेवदर नगर में 10 एवं मंडार में नौ बस्ती,सिरोही नगर में आठ एवं जावाल खंड में 13 बस्ती में वही आबूरोड़ नगर में नौ, ग्रामीण में 12, एवं माउंट आबू में 4 बस्ती में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सिरोही नगर की आठ बस्ती में आठ संचलन
सिरोही नगर को आठ भागो में कार्यक्रम की दृष्टि से बांटा गया है । उन्होने बताया कि सिरोही नगर में 27 सितम्बर को रात्रि में कौमुदी पथ संचलन से आयोजन की औपचारिक शुरूआत हो चुकी है। उन्होने बताया कि भाटकड़ा बस्ती में 2 अक्टुबर को शिवाजी पार्क से आरम्भ होर भाटकडा ,नया बाजार से सपंूर्णानंद कॉलोनी व अन्य बस्तियों से होते हुए पुनः शिवाजी पार्क पर समाप्त ,नागेश्वर बस्ती का 5 अक्टुबर को हाउसिंग बोर्ड से आदर्श नगर में समापन, देवेश्वर बस्ती में 5 अक्टुबर को हनुमान मंदिर से टांकरिया की गलियो से होते हुए पुनःहनुमान मंदिर पर समाप्त ,बैद्यनाथ बस्ती का 10 अक्टुबर को आदर्श विद्या मंदिर बालिका स्कूल से प्रारम्भ होकर क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों से होकर पुनः आदर्श विद्या मंदिर बालिका स्कूल पर समाप्त ,महाकाली बस्ती में 12 अक्टुबर को सती माता मंदिर से प्रारम्भ होकर पुनः सती माता मंदिर पर समाप्त,सरिया देवी बस्ती में 12 अक्टुबर को रामझरोखा मंदिर से आरम्भ होकर कुम्हारवाडा,राजमाता धर्मशाला रोड होते हुए रामझरोखा पर समापन,सादुलपुरा बस्ती में 12 अक्टुबर को संतोषी माता चौक से नयावास,सादुलपुरा होते हुए पुनः संतोषी माता चौक पर समापन,एवं कृष्णापुरी बस्ती 12 अक्टुबर को सर के एम विद्यालय से आरम्भ होकर भरत मेटल से होते हुए घाचीवाडा से पैलेश रोड होते हुए सरकेमएम विद्यालय पर समापन होगा।ं

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े