आहोर । प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर सेदरिया बालोतान में सोनी देवी पत्नी स्व.भगाराम एवं राधा देवी पत्नी स्व.भोमाराम सेदरिया बालोतान लंबे समय से पेंशन सत्यापन नही होने से रुकी हुई थी ।जब शिविर में जब पता चला की वो चल नही सकती और उनका ईमित्र पर अंगूठा नही लग रहा है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कुलदीप माली ने सोनी देवी के घर जाकर आँखों के माध्यम (RAJSSP APP) से सफलतापूर्वक सत्यापन किया । जिससे परिवार में ख़ुशी की लहर हुई उन्हें घर आकर सत्यापन कार्य कर बंद पेंशन का निस्तारण के लिए राज्य सरकार की सराहना की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।