Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमशिक्षा से ही समाज का विकास संभव है - विधायक लोढ़ा

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है – विधायक लोढ़ा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

मेघवाल समाज के स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, विधायक लोढ़ा ने की शिरकत

सिरोही-(रमेश टेलर)मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक संयम लोढा गुरुवार को मेघवाल समाज नवयुवक संस्थान बारह गांव परगना वाट गांव बडगांव तथा मेघवाल समाज बारह गांव पंच पाठ गांव बडगांव के तत्वावधान में आयोजित मेघवाल समाज के स्नेह मिलन एवं प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह मव शरीक हो कर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

विधायक लोढ़ा ने कहा कि पिछले 70 साल में सिरोही के केवल 4 ही कॉलेज बने थे। लेकिन इन चार सालों में 7 नए कॉलेज बन चुके है। मेडीकल कॉलेज हो या फिर नर्सिग कॉलेज, वेटनेरी कॉलेज, महिला स्नात्तकोतर महाविद्यालय, एमबीए कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय, कैलाशनगर, कालंद्री में राजकीय महाविद्यालय, शिवगंज में कन्या महाविद्यालय यह सब आपकी दी हुई ताकत का ही परिणाम है। विधायक ने कहा कि आज विधानसभा क्षेत्र का कोई भी धर्मस्थल ऐसा नहीं है जो सडक़ मार्ग से जुडा नहीं हो।
विधायक लोढ़ा ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। इसलिए आवश्यक है कि आप अपने बच्चे चाहे वह लडक़ा हो या फिर लडकी उसे कॉलेज तक की पढाई अवश्य करवाए। इसके लिए चाहे आपको आपके खर्चो में कटौती ही क्यों नहीं करनी पड़े। उन्होंने समाज के पदाधिकारियों से मेघवाल समाज के छात्रावास को विकसित करने तथा इसे बेहतर तरीके से संचालित करने की अपील करते हुए कहा कि यदि छात्रावास की व्यवस्थाएं बेहतर होगी तो गांव से यहां आकर पढने वाले बच्चों को पढाई के लिए सुविधाएं मिलेगी। विधायक ने कहा कि मेघवाल समाज काफी सरल समाज है। यह ऐसा समाज है जिसने इस देश को कई नामी संत दिए है। कृष्ण की भक्त मीराबाई के गुरु रैदास भी मेघवाल समाज से ही थे।
समारोह को पीसीसी सदस्य हरीश राठौड ने भी संबोधित करते हुए समाज में एकता की बात कहीं। समारोह को विशिष्ठ अतिथि शंकरालाल रमेशा, मेघवाल समाज नवयुवक संस्थान के अध्यक्ष भूराराम माधव ने भी संबोधित किया। पूर्व अध्यक्ष जोगाराम ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंछाराम माधव, महामंत्री भूराराम परिहार, उपाध्यक्ष भबूताराम सोनल, संरक्षक चूनाराम माधव, जगाराम दादावता, सचिव प्रकाश कुमार सोनल, कोषाध्यक्ष नारायणलाल बादला, रताराम सोनल सहित शिवगंज क्षेत्र के पंच तथा समाज बंधुओं ने भाग लिया।
इससे पूर्व विधायक के कार्यकम में पहुंचने पर समाज की ओर से उनका साफा एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने छात्रावास परिसर की चारदीवारी का निर्माण करवाने में भी सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े