Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमखेलों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक खेल मुख्यमंत्री की अभिनव पहल...

खेलों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक खेल मुख्यमंत्री की अभिनव पहल – लोढ़ा

- Advertisement -
 ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य शुभारंभ
 शिवगंज। (मनोहर सिंह राठौड़)
खेलों को बढावा देने तथा ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रारंभ किए गए राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेल प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे लाने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहे है। यह बात मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने पेवलियन मैदान में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेलों का शुभारंभ करते हुए कही।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, प्रधान श्रीमती ललिता कंवर, तहसीलदार नीरज कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक विवेकसिंह, विकास अधिकारी सुश्री हेमलता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गंगा कलावंत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार परमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों में आमजन की रूचि बढाने के लिए बजट घोषणा में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरूआत की हैं। इन खेलों में आम जन के रूझान का अंदाजा इसी बात से हो जाता है कि इन खेलों के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 59 लाख खिलाडिय़ों ने पंजीयन करवाया है। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भी करीब 2 हजार 600 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विधायक ने कहा कि पहले जिस खिलाडी की टी शर्ट पर पर इंडिया लिखा होता था, उसे ही सरकारी नौकरी मिलती थी, परंतु अब गहलोत सरकार ने इन नियमों को बदला है। अब जिस खिलाडी की टी शर्ट पर राजस्थान लिखा होगा, उसे भी सरकारी नोकरी दी जाएगी। पिछले सालों में सरकार ने ऐसे करीब ४०० खिलाडियों को नौकरी प्रदान की है।
 • मिलेगा पांच लाख का पुरस्कार 
इस मौके पर विधायक ने कहा कि सिरोही जिले की जो टीम किसी भी खेल में राज्य स्तर प्रथम आएगी उसे जिला प्रशासन भामाशाह के सहयोग से 5 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान करेगा। इसी तरह द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3 लाख और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 2 लाख का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन कर सिरोही जिले का नाम रोशन करने की अपील की।
 • विधिवत किया खेलों का शुभारंभ 
इससे पूर्व विधायक लोढ़ा ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद ग्रामीण ओलपिंक खेल के ध्वज का आरोहण किया। विधायक लोढा ने स्वयं फुटबाल के किक लगाकर मैच की शुरुआत की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तरीय ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी सरपंचगणों का साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में नाश्ता व भोजन व्यवस्था के भामाशाह जसवंत सिंह वेरा जेतपुरा, शंकरलाल माली झाडोली वीर, उद्योग संघ केसरपुरा, रघुनाथ माली सिरोही, संजय राकेश भरत बाडमेरा ग्रुप शिवगंज, एमआरएस गुु्रप जयपुर और स्मृति चिन्ह व ट्रॉफी के भामाशाह छोगालाल पुरोहित कैलाशनगर का साफा, माला और  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई ने अतिथियों व भामाशाहों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सोमप्रसाद साहिल ने किया।
 • इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मदन माली, पार्षद प्रकाश मीना, हबीब शेख, मालमसिंह, कस्तुर घांची, राजेन्द्रसिंह,जगवीरसिंह गोहिल, सहवृत सदस्य महेन्द्र राठोड, राजेन्द्र माली, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्यामसुंदर सिंह, सहायक विकासअधिकारी रफीक मोहम्मद, मोहनलाल, तिलकराम मीणा,शारीरिक शिक्षक वेर सिंह,महिपाल सिंह,विक्रम सिंह,बलवन्त सिंह सहित निर्णायक टीम, जिला परिषद,पंचायत समिति सदय,सरपंचगण आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े