Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमरोटरी क्लब आहोर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

रोटरी क्लब आहोर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

आहोर । रोटरी क्लब आहोर के तत्वाधान में इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 का शपथ ग्रहण समारोह बिशनगढ़ शहर के वतन रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रोटेरियन दयावती एवं महिला रोटेरियन द्वारा इश वंदना के साथ हुई।

आहोर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ मोहन चौधरी एवं सचिव अनिल कुमार को शपथ ग्रहण इंस्टॉलेशन ऑफिसर निर्मल सिंघवी ने कराई। डॉ मोहन चौधरी ने बताया कि रोटरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में मुझ पर जिम्मेदारी देकर आपने जो विश्वास जताया हैं उन पर पूर्ण मनोयोग से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। आप सभी के सहयोग से आहोर रोटरी क्लब को नई ऊंचाइयां देंगे एवं हमारी आगामी योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण हमारा मुख्य विजन रहेगा और इस पर काम करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पधारे इंस्टॉलेशन ऑफिसर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 के पीडीजी श्री निर्मल सिंघवी जी, विशिष्ट अतिथि जिला 3055 के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर, इंडक्शन ऑफिसर सहायक प्रांत पाल तरुण सिद्धावत के साथ-साथ आहोर रोटरी क्लब के सदस्य दुर्गेश सुथार, धर्मेश सुथार जितेंद्र कुमार भट्ट एवं रेवत सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े