तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के हनुमान गली निवासी मुमुक्षु दर्शनाकुमारी के दीक्षा का मुहूर्त 23 अगस्त को निर्धारित किया गया है। मुमुक्षु की दिसबंर में दीक्षा प्रस्तावित है। बुधवार को पूना के बुदु्रक के कोढवा के महेश भवन में 25वर्षीय बीकाॅम उत्तीर्ण दीक्षा के मुहूर्त तय होगा। कस्बे के हनुमान गली निवासी मांगीलाल ओसवाल बारामती ने बताया कि पौत्री दर्शनाकुमारी उर्फ सोनू के दीक्षा कार्यक्रम को लेकर आचार्य दौलतसागर महाराज सहित अन्य संतों व साध्वियों की निश्रा में मुहूर्त निकाला जाएगा। मुमुक्षु के फुफेरी बहन एवं साध्वी सुकुर्तिपूर्णा महाराज ने नौ साल पूर्व अहमदाबाद में दीक्षा ली थी। इसी प्रकार, चार साल पूर्व एक और फुफेरी बहन ने भाईकला में दीक्षा लेकर साध्वी दृष्टिपूर्णा महाराज नामकरण किया गया। दरअसल, पिता राजकुमार एवं माता संगीता रायगांधी की कोख से ज्येष्ठ पुत्री सोनू एवं पुत्र रोनिल अपने दादा के संग बाल्यकाल का जीवन बीता।