ध्वजाराेहण के साथ सम्पन्न हुए कार्यक्रम
-हाथीजण के परम भक्त मालजीभाई देसाई के सानिध्य में दाे दिवसीय वार्षिक मेला भरा
तखतगढ़(पाली)।समीपवर्ती पालडीजाेड़ गांव स्थित गाेगाजी महाराज मंदिर के दाे दिवसीय वार्षिक मेले में धर्म के जयकारें गूंजे।साेमवार काे गाेगाजी महाराज के भक्त अहमदाबाद हाथीजण के मालजीभाई हरजीभाई देसाई, अमितभाई मालजी भाई देसाई एवं जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजाराेहण के साथ सम्पन्न हुआ। सवेरे भक्तजनाें की उपस्थिति में गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद गाेगाजी महाराज की महाआरती की गई। यज्ञ का भी आयाेजन किया गया जिसमें यजमानाें आहूतियां दी। तत्पश्चात अतिथियाें का सम्मान समाराेह आयाेजित किया गया। जिसमें मंदिर समिति की ओर से अतिथियाें विधायक जाेराराम कुमावत, पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, सांसद प्रतिनिधि अनाेपसिंह राठाैड़, पार्षद पर्बतसिंह राठाैड़, नट्टुभाई समेत अन्य का माला व साफा व दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया गया। गाेगाजी के भक्त मालजीभाई देसाई ने भक्ताें काे संबाेधित करते हुए कहा कि जीवन में भक्ति के मार्ग पर चलते हुए दान-पुण्य करते रहिए आगे जाकर यहीं काम आएगा। उन्हाेंने गाेगाजी से क्षेत्रवासियाें की खुशहाली की कामना की। भक्तजनाें द्वारा मालजी देसाई का बहुमान किया गया। इसके बाद प्रसादी का आयाेजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनाें ने भाग लिया। इससे पूर्व पहले दिन की संध्या पर एक शाम गाेगाजी महाराज के नाम भजन संध्या आयाेजित हुई। जिसमें ख्यातिनाम भजन कलाकार अंकुश एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक गाेगाजी के भजनाें की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना व गुरू वंदना के साथ किया गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भजनाें की प्रस्तुतियां देकर भाेर तक श्राेताओ काे बांधे रखा। नृत्य कलाकाराें ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकाें की तालियां बटाैरी। इस माैके पर भक्तजन जाेगेन्द्रसिंह परमार, करणसिंह चाणाैद, भाेमसिंह राठाैड़, बलदेवभाई देसाई, माेहनभाई देसाई, वासुभाई देसाई, मांगीलाल राजपुराेहित पुराड़ा, परबतसिंह सलाेदरिया, नारायणभाई, मालमसिंह, भंवरलाल, मनीष सुथार, धनराज, शंभुलाल समेत भक्तजन माैजूद रहे।