आहोर ।आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के तत्वाधान में चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मीठा राम मेघवाल संपर्क समिति प्रमुख व सरपंच प्रतिनिधि, दीपाराम देवासी देवासी समाज अध्यक्ष भैसवाड़ा , रमेश टेलर एबीवीपी नगर अध्यक्ष व हीराराम चौधरी फीस समिति अध्यक्ष माधोपुरा ने कार्यक्रएम का आगाज किया। सर्वप्रथम मां भारती के समक्ष दीप प्रचलन किया और विद्या मंदिर का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके बाद छात्रों के द्वारा कविता व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए है ।वही भामाशाह द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को पेंसिल वितरण की गई । और प्रसाद वितरण किया गया। भामाशाहों ने सहयोग दिया शंकर सिंह भागली ने ₹2100 , मीठालाल जी मेघवाल ने ₹1100 ,कल्याण सिंह ₹501 राशि मिली विद्या मंदिर की तरफ से उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।