कार्यकर्ता धरातल पर संगठन को मजबूती प्रदान करें- लालसिंह
आहोर। (छगन रैडशाह)विधानसभा क्षेत्र के हरजी मंडल के उम्मेदपुर में बालोत ब्रदर्स और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। मेघवाल ने संबोधित कर बताया कि आज गहलोत सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना को लागू कर आम जन को सबसे अधिक लाभ दिलवाया है व एक बार पुनः सरकार को रिपिट करवाने का प्रयास करें।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लालसिंह धानपुर ने बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं व कार्यकर्ता धरातल पर कांग्रेस कमेटी के संगठन को मजबूती प्रदान करें ,व एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अभी जुट जाएं।
वहीं जिला संगठन महासचिव अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने बताया कि आज सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी को सीधा मिल रहा है वहीं जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत ने सरकार को एक बार पुनः सरकार बनाकर आमजन को लाभ दिलवाये, वहीं जिला सचिव व सरपंच संघ के अध्यक्ष तेजसिंह बालोत ने बताया कि आज नरेगा श्रमिकों के लिए 125 दिन का रोजगार गारंटी योजना लागू किया गया व इंदिरा गांधी स्माटफोन दिए गए । जिससे आमजन को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ सबसे अधिक मिल रहा है। वहीं वरिष्ट नेता गजेन्द्रसिंह डोडियाली, छैलसिह बिठुडा, और पुखराज मेघवाल, विक्रम सिंह पचावना, हस्तीमल, ईश्वर सोलंकी पचानवा, हम्मीर सिंह, बाबुसिंह , सहित कई लोग मौजूद रहे।