Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमतखतगढ़ के संघवी मंगीबाई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयः बेटियों ने संभाला स्कूल...

तखतगढ़ के संघवी मंगीबाई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयः बेटियों ने संभाला स्कूल प्रशासन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

-शिक्षक दिवस पर किया नवाचार

-कक्षा 12वीं की छात्राओं ने प्रधानाचार्या एवं कक्षाध्यापक का किया संचालन

-प्रशासन चलाने वाली बेटियों के चेहरों पर दिखी खिलखिलाहट

-जीवन में ऐसे दिन को स्वर्णिम दिन बताया

तखतगढ़ (पाली)। हमेशा स्कूल पौशाके पहनकर स्वयं अध्ययन करने वाली कक्षा 12वीं की बेटियों के लिए मंगलवार को अनूठा दिन रहा।

शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य ने एक नवाचार करते हुए स्कूल प्रशासन का संचालन बेटियों को सौंपा। कक्षा 12वीं की छात्राओं में भाविका को प्रधानाचार्या बनाया। जबकि अन्य बेटियों को कक्षाध्यापक। इन बेटियों द्वारा एक दिन के स्कूल प्रशासन चलाने को जीवन में स्र्वणिम दिन बताया। वही, बेटियों के चेहरों पर खिलखिलाहट दिखी। हम बात कर रहे तखतगढ़ कस्बे के संघवी मंगीबाई बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की। दरअसल, सोमवार को विद्यालय का बालिग बेटियों के हाथों में एक दिन का प्रशासन चलाने का निर्णय किया। इस निर्णय के बाद कक्षा 12वीं कला वर्ग की बेटियों को स्कूल प्रशासन के लिए अधिकृत किया गया। हमेशा के गणवेश के स्थान पर साड़ी पहनकर आने व पढ़ाने के लिए टीप्स दिए गए। इनके बाद मंगलवार प्रधानाचार्या का दायित्व निवर्हन करने वाली छात्रा भूमिका सुथार ने पदभार संभाला। प्रार्थना के बाद अभिभावकों के कक्ष में आने पर उनकी समस्या का निस्तारण करने के लिए संबंधित प्रभारी को बुलाकर अवगत करवाया। स्वयं की सीट के सामने सीसीटीवी केमरे पर निगाहे रखी। प्रधानाचार्या का पदभार निवर्हन करने वाली छात्रा भाविका ने बताया कि प्रशासन बेटियों के प्रति काफी सर्तक है। विद्यालय में आने वाले कोई भी अंजान के साथ बेटियों को नही छोड़ना चाहिए। साथ ही, प्रधानाचार्या का दायित्य को लेकर बिना भेदभाव से करने की सीख मिली। वही, कक्षाध्यापक कंचन ने बताया कि 11वीं तक पढ़ा था। वह आज कक्षा में पढ़ाने के लिए समय आया तो काफी ज्ञानवर्धक बाते पढ़ाई।

हर बेटी में दिखा शिक्षक बनने का सपना– संवाददाता ने जब कक्षाओं में प्रधानाचार्या के साथ शिक्षण कार्य को जांचने के लिए पहुंचा। कई बेटियों ने आज के दिन को सबसे अच्छा बताया। उन्होने भविष्य में शिक्षक बनने का सपना संजेाया है। अध्यनरत बेटियों ने बताया कि आज दिन का बड़ा ज्ञानवर्धक रहा।

शिक्षक का किया बहुमान -शिक्षक दिवस पर विद्यालय के अध्यरत व एक दिन प्रशासन करने वाली प्रधानाचार्य एवं कक्षाध्यापक बेटियों एवं सेवारत प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिंह सहित स्टाफ का माला से बहुमान किया गया।

-इनका कहना है- विद्यालय में नवाचार के ऐसे आयोजन होते रहते है। ऐसे में उनके मन में आने वाली झिझक हटती है। अध्यापन के प्रति माहौल बनाने का प्रयास किया जाता है। गजेन्द्रसिंह, प्रधानाचार्य, संघवी मंगीबाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,तखतगढ़।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े