तखतगढ़ (पाली)। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत स्वायत शासन विभाग के विजन दस्तावेज तैयार करने के लिए जिला परिषद सभागार में दिनांक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे पाली जिले की समस्त नगरीय निकाय के हितधारको व प्रभावशील समूहो आदि से जिला स्तरीय बैठक आयोजित करते हुए फेस टू फेस सर्वे किया गया और परामर्श व सुझाव आमंत्रित किए गए ।नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नीलकमल सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम मे पाली जिले की समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र के स्टेक होल्डर्स यानि हितधारको व प्रभावशील समूहों, जनप्रतिनिधियो, स्वयं सेवी संस्थाए विभिन्न विषय विशेषज्ञ, शिक्षको, वकील, छात्रो, युवाओ, महिलाओ, सरकारी-गैर सरकारी संगठनो, विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि, विभिन्न धार्मिक संगठनों, प्रवासी राजस्थानियो आदि से शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद पाली मे स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैठक मे फेस टू फेस सर्वे करते हुए परामर्श और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।अधिशाषी अधिकारी ने अवगत कराया कि स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। सर्वे मे अच्छे परामर्श व सुझाव के वीडिओ क्लीप तैयार किए जाएगे।अधिशाषी अधिकारी द्वारा अपील करते हुए उक्त फेस टू फेस सर्वे कार्य की बैठक में अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल करने और अभियान के क्रियान्वयन हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया।