महाराणा प्रताप चौक प्रांगण में सोमवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम
तखतगढ़(पाली)।नगरपालिका के तत्वावधान में विधायक कोष के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार सुबह प्रस्तावित है। वही, शाम को कस्बे के महाराणा प्रताप चौक प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर नगर में आमंत्रण पत्रिका से न्यौता दिया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत रहेगे।जबकि केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद पीपी चौधरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य ओमप्रकाश माथुर,राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद पुष्प जैन,प्रदेश जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति के अध्यक्ष(राज्य मंत्री) पुखराज पाराशर, सामाजिक अधिकारिता मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत,बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह जालोर विधायक जोगेश्वर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा, नेता प्रतिपक्ष अन्नराज मेवाड़ा,ईओ नीलकमल सिंह,पार्षद जगदीश कुमार, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती अम्बादेवी, देवाराम चौधरी,श्रीमती नारंगी कुमारी, सुरेश कुमार, श्रीमती संजू चौधरी,श्रीमती गीतादेवी, श्रीमती लक्ष्मीदेवी,प्रशांत मेवाड़ा, विक्रम कुमार, रमेशकुमार सोलंकी, सुरज कुमार, सुश्री शर्मिला कुमारी, श्रीमती सुशीला देवी, लक्ष्मणराम घांची, डॉ. चंदनमल गांधी, राजेश कुमावत, श्रीमती रेणू कंवर, प्रकाश कुमार, श्रीमती दारमी देवी सुधार सहित सहवृत सदस्य व अन्य पालिका कार्मिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं।
प्रकाश माली सहित अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुतियां – सोमवार शाम को कलाकार प्रकाश माली बालोतरा, मनिष परिहार एवं राहुल इवेन्टस एण्ड पार्टी द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां देगे। संचालन ओमप्रकाश आचार्य फालना करेगे।
इन संतों का रहेगा सानिध्य– सूरजकुंड के अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज, कवंला मठ के महंत हरीपुरी महाराज,लेटा मठ के महंत रणछोड़ भारती सहित अन्य संतों की ऩिश्रा रहेगी।