Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमभ्रष्टाचार के 'विरुद्ध' संदेश को लेकर देखी फ़िल्म 'जवान'

भ्रष्टाचार के ‘विरुद्ध’ संदेश को लेकर देखी फ़िल्म ‘जवान’

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को रॉयल महावीर सिनेमा में छात्र छात्राओं व युवाओं लिए ‘जवान’ की विशेष स्क्रीनिंग रखी गयी।

दरअसल, देश में वर्तमान व्यवस्था में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध संदेशों को लेकर फिल्म देखी।ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कर रही है ।फिल्म में सरकारी अस्पतालों को जर्जर स्थिति में दिखाते हुए किसान आत्महत्याओं का संदर्भ दिया गया है। फिल्म में देश के ज्वलंतशील मुद्दों को भी बखूबी दर्शाया गया है। साथ ही, फिल्म में हीरो का एक डायलॉग है, ‘जो आपसे वोट मांग रहा है आप उनसे सवाल पूछो। पूछो उनसे कि अगले 5 साल तक मेरे लिए क्या करोगे।’ इस पर भी खूब तालियां बजी।छात्र व युवाओं ने शिशुपाल निम्बाडा की इस पहल की प्रशंसा की व नारे लगा कर हौसला अफजाई की। शो के मध्य में इंटरवेल के समय शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने सुमेरपुर के युवा को सम्बोधित करते हुए संदेश दिया कि छात्र व युवा देश का भविष्य है, आपको हर तरह से अपने हक़ के लिए आवाज उठानी हैं व जनता को जागरूक करना है व सुमेरपुर के चौमुखी विकास में अपनी भागीदारी निभानी है।इस मौके पर जयनारायण सीपा, राकेश मेवाड़ा सादड़ी,नगरपालिका सहृवृत सदस्य शैतान कुमार, छात्र नेता भगवान दास सिंदरु, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष भलाराम देवासी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित मीणा, पूर्व एनएसयूआई जिला महासचिव नरपत मेघवाल, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य कैलाश तीरगर, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश चौहान, कैलाश गोयल, विक्रम मेडतिया आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े