तखतगढ़(पाली)।समीपवर्ती बलाना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को पीईीओ स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया।मेले में अध्यनरत बालिकाओं ने पोस्टर, मॉडल, स्टेशनरी खाने-पीने की 25 से अधिक स्टॉल सजाएं। मेले का शुभारम्भ सरपंच शम्भूराम मीणा तथा प्रधानाचार्य पुरण कुमार ने फीता काटकर किया। मेले में कक्षा 6 से 12 वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं ने हिस्सा लिया।प्रभारी के रूप में अशोक कुमार, पूरन सिंह, अरुणा वैष्णव,डूंगरराम,राजेन्द्र सिंह, जीवाराम, अनुजा माथूर, भूराराम, राजेन्द्र सिंह, करुणा कंवर ने भूमिका निभाई।इस मौके पर सभी विद्यालय स्टाफ तथा विधालय प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित रहे।
चखी खाने-पीने की सामग्री– 25 से अधिक सजाएं स्टालों पर अतिथियों ने निर्माण का गुणगान कर स्वाद चखा।बालिकाओं ने पोस्टर, मॉडल, स्टेशनरी को लेकर ध्यान खींचा।
