तखतगढ़(पाली)।तखतगढ़ चौराहे निकट फुटपाथ पर बिक रही गणपति प्रतिमाओं को खरीदने के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
वही,नगर मे कोई पांडाल में स्थापति करने के लिए तो कोई घरों में स्थापित करने के लिए यहां गणेश प्रतिमा खरीदता नजर आया। यहां 25 रुपए से लेकर 10000हजार रुपए तक की गणेश प्रतिमा थी। लोग गाजे-बाजे के साथ यहां से प्रतिमा लेकर जाते नजर आए। इधर,कस्बे सहित ग्रामीण इलाके मे गणेश चतुर्थी को लेकर रिद्धि-सिद्धि गजानन मंदिर सहित अन्य गणेश मंदिर आकर्षक रोशनी से सजे नजर आए।
सुबह से ही इन मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार नजर आई।देवों के देव प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की सुबह से विधि विधान पूजा अर्चना की और मंदिरों में रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति बप्पा मोरिया को लड्डू मोदक का भोग लगाया। महा आरती के साथ मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए द्वार खोले गए। इससे पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर को विशेष रंग बिरंगी रोशनी, आकर्षक लाइटिंग और विशेष फूल बंगला झांकी से सजाया गया है। मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं। जहां पर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए आसानी से दर्शन करने के लिए कतारबद्ध लाइनें लगाई गई है।