तखतगढ़(पाली)। कस्बे से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325पर सोमवार दोपहर को कारीगर ने मजदूरी का मेहनताना मांगा तो दो भाइयों ने पिटाई कर दी। कारीगर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के आहोर थाने के सेदरिया बालोतान निवासी देवाराम पुत्र भगाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि वह पलास्तर का कारीगर है। 17 दिन तक दिनेश कुमार पुत्र प्रभुराम जाति मेघवाल निवासी बिठिया के पास काम किया। 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी पर रखा।17सितबंरव को मैने मजदुरी के रुपये मांगे तो दिनेश कुमार ने उसको कहा कि तू बिठिया से चला जा। नहीं तो मैं तेरे को जान से मार दूगा। डर के मारे बिठिया से रात को 11 बजे भाग गया।सोमवार को तखतगढ़ से वह गांव जा रहा था। दोपहर एक बजे तखतगढ़ के पावटा चौराहा पर दिनेश व मोहन पुत्र देवाराम मेघवाल निवासी नयाखेडा ने आडा फिरकर मारपीट की।