कंटेनर में हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर की आड़ में 985 कार्टून अवैध शराब पंजाब से ले जाई जा रही थीं गुजरात
NH 68 पर धमाना सरहद में सांचोर पुलिस ने की कार्रवाई
सांचोर । पुलिस ने पंजाब से गुजरात की तरफ ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हैंडीक्राफ्ट की आड़ कंटेनर मे भरी 985 कार्टून अवैध पंजाब निर्मित शराब बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना हैंडीक्राफ्ट फ़र्नीचर से भरे कंटेनर की आड़ में पंजाब निर्मित 985 कार्टून अवैध शराब को भरकर गुजरात ले जाई रहा है जिसकी सूचना के आधार पर सांचौर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए हाइवे के पास खड़े कंटेनर को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कंटेनर में हैंडीक्राफ्ट फ़र्नीचर की आड़ में 985 कार्टून अवैध पंजाब निर्मित शराब होना पाया गया जिस पर पुलिस टीम ने एक आरोपी ओमप्रकाश को मौके से गिरफ्तार कर अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया गया। पुलिस में कंटेनर से पंजाब निर्मित 985 कार्टून बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की पुलिस की ओर से बरामद की गई अवैध शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है जो कि पंजाब से गुजरात पहुंचे जा रही थी। सांचौर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के अनुसार ने आईजी राघवेंद्र सुहास व एसपी सागर राणा के निर्देशानुसार तस्करों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान के तहत सांचौर के सरहद धमाणा नेशनल हाईवे 68 पर हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर से भरे एक कंटेनर को जब्त कर तलाशी गई जिसमें 985 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब मिली जिस पर आरोपी ओमप्रकाश पुत्र जय किशन जाति बिश्नोई निवासी सुरासन को गिरफ्तार किया गया वही कंटेनर में भरी अवैध पंजाब निर्मित 985 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है पुलिस पूछताछ में आरोपी ओमप्रकाश ने अवैध पंजाब निर्मित शराब पंजाब से भरकर गुजरात ले जाना स्वीकार किया है। थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि कंटेनर से बरामद हुई की पंजाब निर्मित 985 कार्टून अवैध शराब कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी जा रही है फिलहाल पुलिस की आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है।