Monday, December 23, 2024
Homeखेल कूदजिला स्तरीय मुक्केबाजी व कराटे प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आगाज

जिला स्तरीय मुक्केबाजी व कराटे प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आगाज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जिलेभर से मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम
भाद्राजून ।कस्बे स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आहोर विधायक छगनसिंह रापुरोहित के मुख्य अतिथि में हुआ। व्यवस्थापक सुरेश राजपुरोहित ने बताया कि जिलेभर से लगभग 20 टीमों के 130 खिलाडियों ने मुक्केबाजी और कराटे में अपना दमखम दिखाया।

यह प्रतियोगिता 23 सितम्बर तक चलेगी। उद्घाटन समारोह में महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज, भाद्राजून थानाप्रभारी जीतसिंह, पूर्व राजघराने के तपस्वीराजसिंह, भोपाजी मांगीलाल, किशोरसिंह राठौंड़, चुनाराम चैधरी, नरपतसिंह बिजली, भाद्राजून भाजपा मंडल अध्यक्ष शैतानसिंह नोरवा, शिक्षा अधिकारी मनोहरसिंह मेहरू, पं.स.सदस्य पिंकी शर्मा सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। वहीं मुख्य अतिथि विधायक राजपुरोहित ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी। वहीं खेल प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र परमार, ओमप्रकाश गर्ग, मिश्रिमल सुथार, रिढ़मलसिंह ने खेलों मे निर्णायक की भुमिका निभाई। संस्थाप्रधान हनुमानसिंह बिठू ने सभी अतिथियों, आयोजक टीम व खिलाड़ियों को धन्यवाद् ज्ञापित किया। वहीं क्षेत्रभर से सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी व ग्रामीण दर्शक दीर्धा में खिलाड़ियों के उत्सावर्धन के लिए उपस्थित रहे। वहीं प्रभारी शैलेन्द्रपुरी एवं टीम ने व्यवस्थाओं को चाक चैबंध रखा। मंच संचालन युवा साहित्यकार भरत कोराणा ने किया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े