तखतगढ़ पाली। बुधवार को जैन धर्म के पर्यूषण पर्व को लेकर नगर में जैन धर्मावलंबियों गुजरे वरघोड़े में धर्म की आस्था झलकी। सुबह आदेश्वर भगवान सहित अन्य मंदिरों में दर्शन किए। गलतियों की माफी को लेकर एक दूसरे को मिषामी दुग्गड़म बोले। वरघोड़े में रथ में सवार बोलीदाता परिवार के सदस्यों के साथ वरघोड़ा मंदिर गली से रवाना होकर मुख्य बाजार से पुराना बस स्टेण्ड होकर पुराना बस स्टैंड पहुंचा।वहां से संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मार्ग पर अंबे माता मंदिर से पुन रवाना हुआ।शांतिऩाथ मंदिर मे साध्वी भाविकरेखा के सानिध्य में मंदिर पहुंचे। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ चंदनमल गांधी, भंवर लाल जैन,कुमारपाल बाल्दिया, अरविंद जैन सहित अन्य जैन धर्मावलंबी मौजूद रहे।