Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमबोमादडा और बानियावास में विभिन्न विकास कार्यो का विधायक कुमावत ने किया...

बोमादडा और बानियावास में विभिन्न विकास कार्यो का विधायक कुमावत ने किया लोकार्पण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के बोमादडा और बानियावास ग्राम पंचायत में विधायक क्षेत्रीय योजनान्तर्गत सहित विभिन्न योजनान्तर्गत करवाए गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया।

क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यो के लिए विधायक कुमावत का स्थानीय वासियों ने साफा और माला पहना कर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
बोमादडा में विकास कार्यो के अंतर्गत सांसद स्थानीय विकास योजना अंतर्गत रा.उच्च प्राथमिक विद्यालय उतवन में टीन शेड निर्माण कार्य, विधायक कोष के अंतर्गत आंगनवाडी केंद्र की चार दीवारी मय दरवाजा शौचालय व पानी हौद निर्माण व रिपेयरिंग कार्य, विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।वही,बानियावास में विधायक मद से निर्मित पटवार भवन, रा. उ. मा. वि. में टीन शेड निर्माण कार्य, अन्य मद में निर्मित सी सी सड़क मय नाली निर्माण और सुरक्षा दीवार सहित कई कार्यो का लोकार्पण किया गया।लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आएगी।विधायक कुमावत ने कहा कि वो सेवा के उद्देश्य से राजनीती में आये है और उनका पहला धर्म ही सेवा और विकास है।वही,विधायक कुमावत ने विपरीत सरकार में भी भाजपा जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यो की जानकारी दी और कहा कि भाजपा के कार्यकर्त्ता जन सेवा के लिए तत्पर है और इसी का परिणाम है कि यहाँ के प्रधान, विधायक, सांसद सहित समस्त जनप्रतिनिधि जन सेवा में अपना समर्पण देने के लिए तत्पर है।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, उप प्रधान प्रतिनिधि जोगाराम कुमावत, जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि भवर चौधरी, पंचायत समिति सदस्य ओमकारसिंह बोराणा, बानियावास सरपंच सीता सिसोदिया, उप सरपंच मनोहरसिंह, बोमदडा सरपंच जोगाराम सरगरा , उप सरपंच कन्हैयालाल, पंचायत समिति सदस्य मंजू बावरी, सरपंच भैरूसिंह मादडी, मोहनलाल पटेल हेमावास, पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह डेन्डा, लाम्बिया सरपंच मदनलाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े