Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमतखतगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 17 के उप चुनाव, 5 नवबंर को...

तखतगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 17 के उप चुनाव, 5 नवबंर को होगा मतदान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

24अगस्त को पार्षद लादूराम मीना के निधन से अनु.जाति आरक्षित सीट हुई थी रिक्त

तखतगढ़ (पाली)। चुनाव आयोग ने तखतगढ़ नगरपालिका समेत राज्य में नगरीय निकायों में 31अगस्त तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए कुल 9 सदस्यों के पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में तखतगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 17 के उप चुनाव के लिए 5 नवबंर को मतदान की तिथि घोषित की है। दरअसल, 24अगस्त को नगरपालिका के पार्षद लादूराम मीना के निधन से अनु.जाति से आरक्षित सीट रिक्त हुई थी। अब इस आरक्षित सीट के लिए मतदान के बाद 6नवबंर को मतगणना होगी।

24अगस्त को पार्षद मीना का हुआ निधन-अनु.जाति आरक्षित सीट से नगरपालिका चुनावों में लादूराम मीना पार्षद विजयी हुए। 24अगस्त को पार्षद के निधन से अनु.जाति आरक्षित सीट रिक्त हुई थी।

नगरीय निकाय के ये रिक्त सीटें-
अजमेर जिले के नगरपालिका केकडी के वार्ड संख्या 9, बांसवाड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 9, बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या3, दौसा जिले के महवा के वार्ड संख्या 14,धौलपुर जिले के नगर परिषद धौलपुर के वार्ड संख्या 51, डीडवाना- कुचामनसिटी जिले के कुचामनसिटी नगर परिषद के वार्ड संख्या 7, पाली जिले के तखतगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 17,सवाई माधौपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या5 एवं श्रीगंगानगर के रायसिंह नगरपालिका के वार्ड संख्या 24 में उप चुनाव के लिए 18अक्टूबर को लोक सूचना जारी होगी। 23अक्टूबर को नामांकन भरा जाएगा। इसी प्रकार, 25अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं 27अक्टूबर को नाम वापसी होगी। जबकि 28 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आंवटित होगा। 5नवबंर को मतदान एवं 6नवबंर को मतगणना होगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े