- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)।रविवार को जालोर जिले के बागरा में महाकुंभ में शिरकति को लेकर तखतगढ़ से सरगरा समाजबंधु बसों से रवाना हुए। दरअसल,सरगरा समाज के एक अक्टूबर को इस आयोजन को लेकर गांव,नगर व शहरों में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति के लिए आमंत्रण दिया। इस आमंत्रण के बाद रविवार को युवाओं ने तखतगढ़ में घर घर पहुंचकर आव्हान किया। इसके बाद अर्जुन, संजय, लुंबाराम, राणाराम, दिनेश, चंपालाल, गोविंद कुमार,मागीलाल, विसाराम, मंसाराम,कुलदीप, हीराराम आदि रवाना हुए।
- Advertisement -