Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमनिम्बेश्वर महादेव मंदिर मेंं गुरु ब्राह्मण समाज ज्योतिष ज्ञान शिविर सम्पन्न

निम्बेश्वर महादेव मंदिर मेंं गुरु ब्राह्मण समाज ज्योतिष ज्ञान शिविर सम्पन्न

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती निम्बेश्वर महादेव धर्मशाला में गुरु ब्राह्मण समाज पांच परगना के तत्वावधान में दो दिवसीय ज्योतिष ज्ञान शिविर का शुभारंभ हुआ।सुबह 11 बजे पांच परगना अध्यक्ष लक्ष्मण लाल गर्ग रोडला की अध्यक्षता में महर्षि गर्गाचार्य जी की तस्वीर पर पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ। शिविर का ज्योतिष शास्त्र में पंचांग द्वारा पं. रुपाराम गर्ग डायलाना, पं. बंशीलाल गर्ग हिंगोला, पं. मोहनलाल गर्ग पाली द्वारा नक्षत्र ज्ञान, दिशा ज्ञान, बालक का नाम करण सहित अन्य जानकारी दी गई । पं. भंवरलाल गर्ग खुडाला, पं. हिरालाल गर्ग सामुण्डेरी, पं. गौरीशंकर शिवगंज, पं. जालाराम गर्ग गुडा ईन्द्रपुरा द्वारा गृह निर्माण, गृह प्रवेश, देवालय, विवाह मुर्हत सहित अन्य कई ज्योतिष के बारे में जानकारी दी गई।तुलसीकांत गर्ग गुडा एंदला ने बताया कि इसी तरह अगला ज्योतिष शिविर 25 व 26 नवंबर को लगाया जाएगा। जिसमें ज्यादातर युवा पीढ़ी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पांच परगना अध्यक्ष लक्ष्मण लाल गर्ग रोडला, बंसतीलाल गर्ग कोरटा, हंसाराम गर्ग पालड़ी, देशाराम गर्ग, मोहनलाल गर्ग पोसालिया, फुटरमल सांडेराव, मोडाराम गर्ग फालना, बाबुलाल गर्ग फालना, हरिलाल गर्ग बलाना, विकास गर्ग भिमालियां, लखन गर्ग थुम्बा, खीमाराम गर्ग बलाना, मांगीलाल गर्ग चांदराई, सकाराम चांचौड़ी, ललित गर्ग बड़गांव, चम्पालाल गर्ग शिवगंज, मीठालाल बाबा गांव सहित कई लोग मौजूद रहे।

किया श्रमदान– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर समाज धर्मशाला में श्रम दान किया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े