तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के नेहरू रोड़ स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती मनाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेशकुमार मेघवाल के सानिध्य में दोनों महापुरूषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में तीन राष्टीय पर्व मनाए जाते है।एक स्वतंत्रता दिवस, दूसरा गणतंत्र दिवस एवं तीसरा अहिसा दिवस। ऐसे में महात्मा गांधी के नाम से विद्यालय भी खोला है। ऐसे में उनकी अहिंसा विदेश में भी प्रसिद्ध रही। देश की आजादी के लिए चरखे से बने सूती के कपडों से आमजन कायल रहे। इस मौके पर शिक्षक डूंगाराम परमार, महादेवसिंह, प्रेमसिंह, मनोजकुमार जीनगर, रमेशकुमार मीणा, मनोहरसिंह सोढ़ा सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने भी राष्टपिता महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलने को लेकर आव्ह्ान किया।
कांग्रेसियाें ने मूर्ति पर पहनाई माला– कस्बे के निजी बस स्टेण्ड पर राष्टपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेसियाें ने माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर पालिका के सहवृत सदस्यों के अलावा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
विधार्थियों ने निकाली रैली-कस्बे में निजी व सरकारी स्कूलों के विधार्थियों ने गांधी स्वांगधारण कर रैली निकाली गई।