राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा बालोतान व बेदाना खुर्द में शिविर आयोजित
आहोर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा बालोतान व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदाना खुर्द में सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार गांधी जयंती पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि
आज गांधी जयंती के अवसर पर हम सब यहां जुटे हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। हमारा देश उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। गांधी जी की महानता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज भारत के बाहर दुनिया के अन्य कई देशों में उनकी मूर्ति है, जगहों के नाम हैं। उन्हीं के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर को हर साल अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। वहीं प्रधानाचार्य कांतिलाल सुथार ने बताया कि बापू के जीवन की छाप आज हमारे खान-पान, रहन-सहन, भाव विचार, भाषा शैली में साफ देखी जा सकती है। गांधी सहिष्णुता, त्याग, संयम और सादगी की शानदार मिसाल थे। उनके अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी। स्वतंत्रता आंदोलन में जनता ने उनके नेतृत्व में जेलें भरीं, लाठियां गोलियां खाईं। उनके सविनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन, विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार, चंपारण सत्याग्रह, दांडी सत्याग्रह, दलित आंदोलन, रॉलेट एक्ट, नमक कानून, भारत छोड़ो जैसे आंदोलनों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया और आजादी पाने की राह आसान हो गई वहीं बालिकाओं ने भी गांधी जी के विचारों व सिद्धांतों पर विचार व्यक्त किए । इस दौरान प्रधानाध्यापक निर्मला कुमारी, व्याख्याता भंवरलाल, वरिष्ठ अध्यापक उत्तम चंद,फुटरमल, अनुसुइया बीठू, आनंद प्रकाश शर्मा,राघा रानी,मुनेश कुमारी,किरण कुमारी, धनेश्वरी,भीवदास ,खुशाल सिंह, गणेशाराम, अशोक कुमार, मांगीलाल मीणा सहित बालिकाएं उपस्थित रहे।